देखिए “भूत की करतूत” : अपने आप चलने लगी सीढी

कमल जगाती, नैनीताल

उधम सिंह नगर और आसपास के क्षेत्रों में इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अंडरग्राउंड पार्किंग में एक सीढ़ी बिना किसी मदद या रस्सी के अपने आप चलकर आगे बढ़ रही है। हल्के अंधेरे में बने इस वीडियो में सीढ़ी के चलते हुए वीडियो को कथित रूप से भूत की करतूत बताया जा रहा है।

वहीं इस मॉल के महाप्रबंधक ने पुलिस को लिखित में एक शिकायत देकर इस तरह की अफवाह को उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/bvxQYFnR3SY

 

इसके अलावा दो तस्वीरें भी इस वीडियो के साथ जारी की गई हैं, जिसमें दो किनारों में दो अंग्रेज नुमा मैम हवा में खड़े हैं।

तस्वीर में दोनों आकृतियों को नीले और हरे रंग के गोल घेरे में रखा गया है, जिससे मकसद हाईलाइट हो सके।

वीडियो में सीढ़ी किसी भी मदद के बगैर हिलते डुलते हुए आगे बढ़ रही है। हम इस वीडियो अथवा फोटो की पुष्टि बिल्कुल नहीं करते हैं और साथ में किसी स्टंट या मैग्नेटिक आकर्षण की संभावना से भी इंकार नहीं कर रहे हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!