देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKMSSB) ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती की घोषणा की है। मेडिकल एजुकेशन विभाग के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर (पुरुष एवं महिला) के कुल 587 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार मौका है। आधिकारिक नोटिफिकेशन पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
पदों का विवरण इस प्रकार है:
- सामान्य नर्सिंग ऑफिसर (पुरुष एवं महिला): 336 पद
- डिप्लोमा धारक नर्सिंग ऑफिसर (केवल पुरुष): 144 पद
- डिग्री धारक नर्सिंग ऑफिसर (केवल महिला): 75 पद
- डिग्री धारक नर्सिंग ऑफिसर (केवल पुरुष): 32 पद
- कुल रिक्तियां: 587
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होना जरूरी है:
भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा।
उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल, देहरादून में वैध एवं सक्रिय पंजीकरण।
हिंदी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग एवं ओबीसी वर्ग: ₹300
- ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवार: ₹150
- (शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा)
वेतनमान एवं सुविधाएं
चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के तहत पे मैट्रिक्स लेवल-7 के अनुसार ₹44,900 से ₹1,42,400 तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही नॉन-प्रैक्टिसिंग अलाउंस (NPA) की सुविधा भी मिलेगी। यह पद पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत आएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 27 नवंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 दिसंबर 2025
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है:
आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाएं।
नई रजिस्ट्रेशन कर अपना अकाउंट बनाएं।
प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
आवेदन पत्र में सभी जरूरी जानकारी भरें।
फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा करें।
अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन जरूर करें। यह भर्ती उत्तराखंड के स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


