एक ही कार्य को कई योजनाओं में दिखा कर ऑडिट करवाने के खिलाफ युवा उठा रहे हैं आवाज
सोशल ऑडिट में गड़बड़ी को लेकर युवाओ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन
नीरज उत्तराखण्डी
पुरोला। विकासखंड के गुंदीयाट गांव एवम रौन गांव के युवाओं ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत हो रहे सोशल ऑडिट में प्रतिनिधियों के दबाव में मनमाने ढंग से ऑडिट करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया, युवाओं ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत राज्य वित्त, मनरेगा, 14 वें वित्त, विधायक निधि, सांसद निधि, जिला योजना एवम आपदा आदि कई मदों में विकास हेतु ग्राम पंचायत में धन खर्च किया गया, लेकिन आलम यह है कि एक ही कार्य को कई मदों में दिखाया गया है। जिसमे युवाओं ने कार्यों की गुणवत्ता एवम निष्पक्ष ऑडिट करवाने की माँग की है।
युवा संगठन गुंदियाटगांव ने अपने क्षेत्र में सड़कों, नहरों एबं स्वच्छता के नाम पर फिजुल खर्ची का भी प्रतिनिधियों पर आरोप लगाया। उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में युवाओं ने कहा कि रामासिरायीं की लाइफ लाइन पुरोला-गुंदियाट्टगांव मोटर मार्ग पर कई सालों से करोड़ो का बजट खर्च हो चुका है, लेकिन रोड की दुर्दशा जस के तस बनी है और मांग की है कि इसका सुधारीकरण किया जाय। क्षेत्र की सिंचाई नहरों, आपदा से क्षतिग्रस्त रास्तों, सुरक्षा दीवारों को दुरुस्त किया जाय और जितने भी निम्नगुणवत्ता से कार्य हुए हैं, उनकी जांच भी की जय। ज्ञापन देने वालों में रोहित नौटियाल, गगन नौटियाल, बेंडडी, बलदेव, टिंकू सोलंकी एवम विवेक मान आदि युवा संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।