देहरादून। उत्तराखण्ड में जीएसटी ई-वे बिल में 8000 करोड़ का फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है। कर विभाग की 55 टीमों ने ऊधमसिंहनगर की 68 फर्मों सहित कुल 70 फर्मों पर दो माह तक सर्वे व छापेमारी कर फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है।
कर आयुक्त सौजन्या ने देहरादून में पत्रकार वार्ता के दौरान स्वीकार किया कि जीएसटी में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। कर आयुक्त के अनुसार 55 टीमों ने 70 व्यापार स्थलों पर सर्वेक्षण कर लगभग 8000 करोड़ का फजीवाड़ा पकड़ा है। विभाग को कुछ माह से सूचनाएं मिल रही थी कि उत्तराखण्ड में कुछ लोग जीएसटी के तहत फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर करोड़ों रुपए का कारोबार ई-वे बिल के माध्यम से कर रहे हैं।