लालढांग क्षेत्र में तीन गुलदारों की मौत का हुआ खुलासा
लैंसडौन वन प्रभाग,राजाजी टाइगर पार्क और हरिद्वार वन प्रभाग के सीमाओं में मिले थे गुलदारों के शव
अनुज नेगी
पौड़ी।वन विभाग की एसओजी टीम ने लालढांग क्षेत्र में पिछले दिनो 3 गुलदारों की मौत का खुलासा किया है।इस मामले में लालढांग क्षेत्र से सुखपाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी सुखपाल ने बताया कि कुछ दिन पहले गुलदार उनके पालतू कुत्ते को घर से ले गया था। गुलदार के हमले में कुत्ते का बच्चा घायल अधिक घायल हो गया था। सुखपाल ने पालतू कुत्ते के बच्चे के घाव में कीड़े पड़ने पर जहर डाल दिया था। कुत्ते के मरने पर सुखपाल के उसे पास के जंगल में फेंका था। जहां कुत्ते का जहरीला शव खाने से गुलदारों की मौत हो गई।
आप को बता दे कुछ दिन पहले लालढांग क्षेत्र में तीन गुलदारो के शव मिलने से वन महकमे में हड़कम मच गया।लालढांग में लैंसडौन वन प्रभाग,राजाजी टाइगर पार्क और हरिद्वार वन प्रभाग में एक के बाद एक तीन गुलदारों के शव मिलने से वन महकमें में हड़कंप मच गया था।