जगदम्बा कोठारी
श्रीनगर के वीर चंद्र सिंह गढवाली राजकीय मेडिकल कॉलेज मे बीते दो दिनों से छिपे गुलदार को आज एनकांउटर कर ढेर कर दिया है। रविवार सुबह दस बजे एक गुलदार भटकते हुए मेडिकल कॉलेज मे घुस गया था तब वहां डाक्टरों की बैठक चल रही थी। गुलदार को देख कॉलेज परिसर मे भगदड़ मच गयी थी और भगदड़ से घबराये गुलदार ने तीन युवकों को जख्मी कर दिया था तब से वह गुलदार कॉलेज परिसर के अंदर ही छिपा था। उसके बाद वन विभाग ने कॉलेज परिसर को खाली करवाकर कई जगह पिंजरे भी लगाये थे लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी गुलदार को पकड़ा नहीं जा सका जिससे मेडिकल कॉलेज का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया था। मजबूरन डीएफओ पौड़ी के आदेश पर आज ट्रंकुलाइजर गन और बन्दूकों के साथ वन विभाग के प्रशिक्षित कर्मी कॉलेज के अन्दर दाखिल हुए तो आज दोपहर 12 बजे उन्हे कम्युनिटी मेडिशन विभाग के शौचालय मे गुलदार छिपा दिखा। जिसके बाद ट्रंकुलाईजर गन के सहारे गुलदार को बेहोश करने के लिए जैंसे ही फायर किया तो गुलदार ने वन कर्मियों पर हमला बोल दिया, मजबूरन वन कर्मियों को गुलदार का एनकाउंटर करना पड़ा और सीधे गोली गुलदार के सर पर लगी और वह वहीं ढेर हो गया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन और वन विभाग ने राहत की सांस ली।