ब्रेकिंग: आईएएस पीसीएस में फिर फेरबदल

कुलदीप एस राणा

सचिवालय ने अधिकारियों के तबादलों का क्रम बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर  तीन आईएएस,तीन पीसीएस सहित चार सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिए गए हैं।

कुछ दिन पूर्व ही आयुक्त आबकारी बनाये गए रणबीर सिंह चौहान से आबकारी वापस लेकर सुशील कुमार को दे दिया गया है तथा रणबीर सिंह चौहान को अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।
 चंद्रेश कुमार को अपर सचिव गन्ना चीनी, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन, व भाषा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले यह विभाग प्रताप शाह को सौंपे गए थे।
 राजेन्द्र प्रसाद यादव से अपर सचिव गृह व अपर महानिरीक्षक कारगार की जिम्मेदारी वापस लेकर अपर सचिव दुग्ध विकास एवम महिला डेरी बनाया गया। पहले यह जिम्मा डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट के पास था, अब उन्हें अपर सचिव सूचना का दायित्व सौंपा गया है।
सचिवालय सेवा से अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी को अपर सचिव समाजकल्याण सौंपा गया है साथ ही सचिवालय सेवा के कुछ समय से खाली बैठे अतर सिंह को अपर सचिव गृह बनाया गया है। गरिमा रोंकली को अपर सचिव चिकित्साशिक्षा व राजेन्द्र सिंह को अपर सचिव कृषि एवं उद्यान बनाया गया है।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!