हरेला पर्व पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय में विशेष पौधारोपण अभियान। पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 

देहरादून, जुलाई — उत्तराखंड की संस्कृति और प्रकृति प्रेम के प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू), देहरादून में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग द्वारा आयोजित इस अभियान में छात्रों से लेकर फैकल्टी तक ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

अभियान का आयोजन दो मुख्य स्थानों— विश्वविद्यालय के कृषि क्षेत्र, पथरीबाग कैंपस और मातावाला बाग में किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक, डीन, निदेशक, मुख्य प्रॉक्टर सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी, छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे।

इस अभियान को सफल बनाने में कृषि संकायाध्यक्ष डॉ. कमला ध्यानी, डॉ. नवीन गौरव, श्री रवींद्र कुमार और बालक-बालिका एनसीसी विंग के एएनओ की अहम भूमिका रही।

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के इस हरित प्रयास का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि युवाओं और समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाना भी रहा। यह पहल एसजीआरआरयू की स्थिरता और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

हरेला पर्व पर यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय की हरित सोच को रेखांकित करता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि “प्रकृति से जुड़ाव ही भविष्य की सुरक्षा है।”

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!