Ad
Ad

जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन हेतु सिविल सोयम रेंज पावों के द्वारा दूसरे दिन भी जारी रहा हरेला कार्यक्रम

जयप्रकाश नोगाई 

 पौड़ी_ सावन मास में मनाए जाने वाले हरेला का पर्व जो कि एक सामाजिक रुप से विशेष महत्व रखता है यह त्यौहार उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य शांति समृद्धि और पर्यावरण शिक्षण का त्यौहार है इसी के तहत सिविल सोयम पौड़ी के रेंज कार्यालय पाबों मैं जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन के तहत दूसरे दिन भी पौधरोपण का कार्यक्रम जारी रहा जिसमें खिरशू ब्लाक के अंतर्गत चेरी बंगला  नामक स्थान पर वन पंचायत मथिगाव में हरेला  का कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर बृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी संपत सिंह रावत तथा समस्त वन पंचायत के सरपंच एवं ग्राम सभा प्रधान तथा पूर्व प्रधान नौगांव पूर्ण सिंह समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे इस अवसर पर पाबो रेंज के वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण के बाद स्थानीय जनता को संबोधन किया उन्होंने कहा कि हरेला पर्व जोकि एक सामाजिक तथा जनमानस को जोड़ने का एक विशेष त्यौहार है हमें इस अवसर पर एकजुट होकरके  अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए जिससे कि हमारी धरती हरी भरी रहे तथा हमारे पेयजल स्रोत बने रहे और हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो  तथा पर्यावरण संरक्षण जल स्रोत का पुनर्जीवन एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया इस अवसर पर हरियाली एवं नंदा स्वयं सहायता समूह के द्वारा गढ़वाली हरियाली गान एवं मंगल गीत का कार्यक्रम भी गाया गया वृक्षारोपण के अवसर पर पावों रेंज के द्वारा बुरांश देवदार  बांस काफल शहतूत आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया  सिविल सोयम रेंज पाबो के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पाबों मैं भी  वृक्षारोपण किया गया  इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवम वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत वन कर्मी कुसुम एवम सभी कर्मचारी उपस्थित रहे

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts