हाईकोर्ट की फटकार के बाद रामविलास यादव पेश हुए विजिलेंस दफ्तर, आय से अधिक 500 गुना संपत्ति का है आरोप

रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी

 

देहरादून। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी भ्रष्ट आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को हाईकोर्ट की फटकार के बाद विजिलेंस दफ्तर में पेश होना पड़ा।

मंगलवार को हाईकोर्ट ने रामविलास को विजिलेंस दफ्तर में पेश होने का आदेश दिया था। जिसके बाद वह बुधवार को विजिलेंस दफ्तर में पेश हुए और उन्होंने अपना पक्ष रखा। पिछले दिनों रामविलास यादव के देहरादून और लखनऊ स्थित कई ठिकानों पर विजिलेंस ने छापेमारी कर कार्रवाई की थी। रामविलास यादव पर आय से 500 गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। विजिलेंस की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ था। आगामी 30 जून को रिटायर होने वाले इस भ्रष्ट अधिकारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस मामले में 23 जून को हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होनी है।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!