विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के चर्चित विधायक द्वारा महिला के शारीरिक शोषण के मामले में एफआईआर को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। बता दें कि, देहरादून निवासी महिला ने द्वाराहाट के विधायक पर उसके बच्चे का बाप होने का दावा किया था। भाजपा विधायक की पत्नी ने देहरादून में मुकदमा दर्ज कर महिला पर ब्लैक मेलिंग व अन्य गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें 4 सितंबर को महिला की गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी।