रुद्रपुर विशाल सक्सेना
ऊधमसिंहनगर का जिला अस्पताल लोगों को ठीक करने के बाजये बना बीमार बना रहा है।
अस्पताल मे डाक्टरों की मनमानी चल रही है तो पिछले कई दिनों से पीने का पानी भी नही मिल पा रहा।
अस्पताल के शौचालयों का हाल देखकर तो लोगों का सिर चकरा रहा है।
अस्पताल की समस्याओं को हल करने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है।
जिला अस्पताल के शौचालयों का हाल
बताया जा रहा कि अस्पताल के सीएमएस की लापरवाही से अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी हो रही है।
मंगलवार को अस्पताल के कई चिकित्सा 10 बजे के बाद भी अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे, जबकि उनके कमरे के बहार लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई थी।
हर मरीज आने जाने वाले से डॉ की ही बात पूछ रहे थे कि डाक्टर साहब कब आयेंगे। जिला अस्पताल चिकित्सकों की मनमानी और अव्यवस्थाएं सरकार को भी बदनाम कर रही है।
सरकार एक तरफ लोगों को बेहतर स्वस्थ सुविधाएं देने को ढोल बजा रही है तो वहीं दूसरी तरफ धरातल पर हकीकत जिला अस्पताल में देखी जा सकती है। मामले में जिला अधिकारी युगल किशोर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।