स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के एक घर के ऊपर से बड़ा बोल्डर गिर गया, जिससे घर के लिंटर में छेद हो गया और बोल्डर अंदर घुस गया । घर के लिंटर में छेद होने से घर में रह रहे तीन परिवारों को दूसरी जगह आसरा लेना पड़ा ।
नैनीताल में तल्लीताल के हेस बार्टन कंपाउंड में लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के नीचे की पहाड़ी से बीती रात्रि हुई बरसात के कारण एक विशालकाय बोल्डर लुढ़ककर नीचे आ गया । बोल्डर नीचे के तीन मकानों पर जा गिरा ।
विशालकाय बोल्डर के गिरने से एक मकान का लिंटर फट गया और दूसरे दो मकानों को भी क्षति पहुंची । आज इस घटना के बाद से, पूरे क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। घटना में किसी भी तरह की जन हानी की कोई खबर नहीं है लेकिन मकान पर बोल्डर गिरने से वो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
लोगों का कहना है कि, स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग को घटना की सूचना दी गयी । इसके बाद तल्लीताल थाना पुलिस ने आकर मौक़ा मुआयना किया। लगातार हो रही बरसात के कारण पीड़ित तीनों परिवार अभी भी डर के साए में जीने को मजबूर हैं । पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिरने का डर है । इन तीनों परिवारों को अब दूसरी जगह रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।