रिपोर्ट: आरती पुरोहित
भारतीय पासपोर्ट भारत सरकार के अंतर्गत विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। यह हमारे मुख्य दस्तावेजों में से एक है, जिसे बनने में काफी समय लगता है।
वैसे तो हम सभी जानते हैं कि पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया थोड़ी कठिन है, लेकिन आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि किस तरह आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर 3 दिन में ही अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि तत्काल पासपोर्ट बनने में ज्यादा समय नहीं लगता, इसके लिए आपको कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।
आजकल पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प भी लोगों के पास मौजूद है, इससे आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है।
तत्काल पासपोर्ट के आवेदन के लिए पासपोर्ट सेवा अधिकारी पोर्टल पर सबसे पहले खुद को रजिस्टर कर यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉगिन करें।
लॉग इन करने पर आपको स्क्रीन पर रिसीव और न्यू का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें से आपको अपने अनुसार विकल्प चुनना होगा।
विकल्प चुनने के बाद आपको स्क्रीन पर स्कीम टाइप में तत्काल विकल्प का चयन करना है और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर उसे ऑनलाइन ही जमा करना है।
पासपोर्ट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस तत्काल पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया में एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद सभी दस्तावेजों की जांच होती है और फाइनल अनुमति के मिलने के बाद ही इसे तीसरे दिन तक डिस्चार्ज कर दिया जाता है। इसमें पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ता है।
कितनी लगती है फीस:
आमतौर पर नॉर्मल पासपोर्ट बनने में 1500 रुपए लगते हैं, लेकिन तत्काल पासपोर्ट क्योंकि काफी जल्दी तैयार हो जाता है और आवेदक को ज्यादा लंबे समय का इंतजार नही करना पड़ता l
इसकी फीस नॉर्मल पासपोर्ट के मुताबिक थोड़ा ज्यादा है। इसलिए तत्काल पासपोर्ट बनाने में ( 36 पेज का) 3500 व (40पेज का) 4000रुपए लगते हैं।