घर में लगी भीषण आग! फायर सर्विस ने की आग पर काबू पाने की कोशिश

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-

 उत्तराखंड में नैनीताल के एक घर में भीषण आग लग गई । फायर सर्विस की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की । 

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के कैंट स्थित एक घर में रात को आग लग गई । एकाएक भड़की आग ने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया । 

बताया जा रहा है कि, घटना के समय घर में कोई नहीं था । इस एक मंजिले घर में कोई भी विद्युत कनेक्शन नहीं था ।

 टिन की छत वाले घर में चारों तरफ से आग लग गई । पड़ोसियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की पुरजोर कोशिश की ।

 शाम को घर में कोई आया था, जिसने मोमबत्ती से काम किया । आशंका जताई जा रही है कि, वो शख्स मोमबत्ती को जला छोड़ गया, जिससे आग लग गई होगी ।

 क्षेत्रवासियों ने फायर सर्विस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पहले छोटी और फिर तेज आग की गंभीरता को देखते हुए बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुला लिया गया । 

तल्लीताल के रिक्शा स्टैंड के ऊपरी क्षेत्र में बसे केंट के घर में मामूली नुकसान की जानकारी मिली है ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!