नैनिताल में किसानों के साथ व्यापारियों का वैचारिक समर्थन
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में व्यापारियों ने किसानों के साथ पूर्ण रूप से सहानुभूति जताई और उनकी जायज मांगों का समर्थन करते हुए वैचारिक समर्थन दिया है। तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में आज सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रखे हैं। किसान यूनियन के भारत बंद के ऐलान के बाद देश के अधिकतर हिस्सों में बाजार और परिवहन बंद की घोषणा की गई है। नैनीताल में तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाकर इसपर चर्चा की। व्यापारियों ने वैचारिक दृष्टिकोंड से किसानों का समर्थन किया।
व्यापारियों ने ये भी बिन्दु उठाया कि, लम्बे कोरोना काल के बाद बमुश्किल उनके प्रतिष्ठान खुले हैं और पटरी पर लौटने लगे हैं। ऐसे में एक दिन का बन्द उनके लिए भारी पड़ेगा।अंत मे निर्णय लिया गया कि, व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान तो खुले रखेंगे, लेकिन एकजुट होकर किसानों के समर्थन में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। तल्लीताल का बाजार सवेरे से ही सजने लगा, एक तरफ रोजमर्रा के सामान बिक रहे थे तो दूसरी तरफ राशन, सब्जी, मिठाई, दवा स्टेशनरी, रेस्टोरेंट आदि खुलने लगे। व्यापारियों का कहना है कि, वो किसानों का तो समर्थन कर रहे हैं लेकिन बाजार बंद करने से सभी को आर्थिक नुकसान होगा। वो कृषकों का समर्थन करते हैं।