विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पर्वतजन से साक्षात्कार के दौरान विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर बात करते हुए कहा कि,कोई भी विपक्ष का नेता मेरे बराबर काम कर दें तो उसकी टांगों के नीचे से निकल जाऊंगा ।
विधायक उमेश शर्मा काऊ लगातार उत्तराखंड में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बाहर राज्यों से मदद लाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं और इसमें वो सफल भी हुए।
कुछ दिन पहले भी उन्होंने बाहर से कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए थे,और अब फिर 500 ऑक्सीजन सिलेंडर का एडवांस दिया हैं।उसमें से 250 ऑक्सीजन सिलेंडर आ चुके हैं जिन्हें हरक सिंह रावत की मदद से जरूरतमंद अस्पतालों तक पहुंचाया जा चुका हैं।शेष बचे 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भी जल्द ही उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद हैं।
जब पर्वतजन द्वारा उनसे पूछा गया कि,उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों ने अपनी जान गवां दी। उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी हैं या ऑक्सीजन सिलेंडर की?
इस पर काऊ ने कहा कि,उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी नहीं हैं,ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हैं।
काऊ ने बताया कि,केंद्र सरकार ने हर राज्य के ऑक्सीजन सिलेंडर के कोटे फिक्स कर दिए थे,फिर अनिल बलूनी जी ने हमारी सहायता की ।उत्तराखंड से हटाकर जो कोटा पंजाब और हरियाणा को दिया गया था,अब बाहर से सिलेंडर मंगाने पर वह कोटा हमने पूरा कर लिया और सब ठीक हो गया।
पर्वतजन द्वारा उनसे 500 सिलेंडर सहारनपुर भेजने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में स्पष्ट किया कि हमने बाहर कोई सिलेंडर नहीं दिया बल्कि हमने सहारनपुर के खाली ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन भरकर वहां पहुँचाये हैं।
काऊ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, विपक्ष बस उंगली उठाता है विपक्ष बताएं कि उन्होंने क्या किया?
अपने विरोधियों को चैलेंज करते हुए उन्होंने कहा कि,हमने तो 71 लाख में कोविड सेंटर तैयार कर दिया, कोई और ऐसा कर दे तो मैं उसकी टांगों के नीचे से निकल जाऊंगा।
पर्वतजन ने उनसे पूछा कि, विपक्ष का कहना हैं कि, जो लोग आपको कॉल करते हैं उन्हें ही वहां बेड मिलता है? इसके जवाब में काऊ ने बोला कि,हमारे यहां से नागालैंड तक के मरीज हैं हरिद्वार और अन्य जगहों के भी मरीज हैं,पूरे इंडिया से जो भी हमारे पास आया, मैंने कभी उसे मना नहीं किया।उसकी स्थिति कितनी भी खराब हो हमने उसे उचित उपचार दिया।
उन्होंने विपक्ष के नेताओं से अपील की कि, जो डॉक्टर हमारे इस समय सेवा कर रहे हैं, उनका हौसला बढ़ाएं, उनका हौसला घटाएं न। हमारे डॉक्टर पूरे पूरे दिन काम करते हैं।