हादसा : IIT रुड़की के दो छात्रों की दुर्घटना में मौत….

आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों छात्र मोटरसाइकिल पर सवार थे।

शनिवार सुबह साढ़े चार बजे करीब थाना कलियर क्षेत्र में कावड़ पटरी धनोरी (उत्तरा टेक कॉलेज के पास ) मोटरसाइकिल साइकिल सवार दो व्यक्तियों की मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिली।

दोनों  को  गंभीर चोट लगी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों उत्तराखंड आई आईटी रुड़की के पीएचडी के छात्र थे।

पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ ही घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन और परिजनों को दी है।

मृतकों के नाम 

1-शशि गौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार 

2-कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी नीम का थाना राजस्थान 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!