देहरादून के चकराता रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय इंटरकॉलेजिएट पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 में आईटीएम कॉलेज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक गणेशपुर, शिमला बाईपास के जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड में किया गया।
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि दीपक मेहरा,पूर्व कोषाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष मानस मेघवाल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, रमेश सिंह दानू, सचिव क्रिकेट एसोसिएशन बागेश्वर, पुष्कर गौड़, डायरेक्टर एसडीएसयूवी, निशांत थपलियाल चेयरमैन आईटीएम, रूचि थपलियाल रजिस्ट्रार आईटीएम, ऑर्गनाइजर सेक्रेटरी शहजाद अहमद इत्यादि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आईटीएम कॉलेज ने आज हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर, चमोली को 66 रनों से हराकर जीत दर्ज की। आईटीएम कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की टीम 19.2 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई।
आईटीएम कॉलेज के निश्चय सिंह नेगी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए बल्कि क्रिकेट के प्रति उनकी लगन और जुनून को प्रोत्साहित करने के लिए भी यादगार रहा। आयोजकों और अतिथियों ने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।