अमर उजाला द्वारा आयोजित “माँ की पुकार” अभियान का आज शहर में भव्य आयोजन हुआ, जिसमें माताओं से अपील की गई कि वे अपनी बच्चों के सुरक्षित जीवन के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।
यह कार्यक्रम देहरादून के 25 प्रमुख स्थलों पर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जिसके बाद परेड ग्राउंड तक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का समापन दोपहर 1 बजे परेड ग्राउंड पर हुआ।
कार्यक्रम के दौरान आईटीएम देहरादून के मास कम्युनिकेशन विभाग के छात्रों ने एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही और उसके गंभीर परिणामों को दर्शाया गया। छात्रों ने हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक सिग्नल के महत्व को रोचक ढंग से प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक और जागरूक कर दिया।
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में अंशिका, रूचि, लीना, खुशी, वंशिका, कृष्णा, रितिका, हर्षिता, सलोनी, ईवा, कनक, रितिशा समेत फैकल्टी मेंबर प्रियंक रतूड़ी, अभिलाषा पंत एवं रोहित मौजूद थे।
आईटीएम मास कम्युनिकेशन के छात्रों का योगदान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। छात्रों ने बताया कि यह उनके लिए न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का अवसर था, बल्कि उन्हें अपनी प्रस्तुति के माध्यम से जनता को जागरूक करने की प्रेरणा भी मिली।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों राज्य की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीआईजी निवेदिता कुकरेती, अमर उजाला के मुख्य संपादक अनूप बाजपेई और अन्य आयोजकों ने छात्रों की सराहना की और सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास की प्रशंसा की।