देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिावेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में रविवार को सचिवालय में आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई गई है।
रविवार को दूसरी ई-कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। जिसमें चार प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रेस वार्ता कर फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने जमीनों के सर्किल रेट में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत सर्किल रेट में शून्य से 15 फीसद तक की वृद्धि की गई है। यह फैसला भी लिया गया कि उत्तराखंड और जापान के यामाशाशी के बीच कई समझौते किए जाएंगे। ये समझौते आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, कृषि, एजुकेशन के क्षेत्रों में होंगे। सीएम रावत की अगले महीने की तीन से पांच फरवरी के बीच जापान यात्रा प्रस्तावित है। इस यात्रा में सीएम के साथ एक प्रतिनिधिमंडल जापान जाएगा। इसी प्रस्तावित यात्रा में होने वाले समझौते के पत्रों को कैबिनेट में रखा गया।
खनन के क्षेत्र में पट्टा धारक को लेकर भी कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया। इसके तहत अगर किसी कारण कानूनी खनन न कर पाने की दशा में पट्टाधारक को अतिरिक्त समय मिलेगा।