ब्रेकिंग: धारी गांव में आदमखोर गुलदार को मार गिराया

जगदम्बा कोठारी
रुद्रप्रयाग। बीते दो माह से आतंक का प्रयाय बन चुके आदमखोर गुलदार को शिकारी जाॅय हुकिल ने एक बार फिर मार गिराने का दावा किया है। पिछले चालीस दिनों के भीतर गुलदार ने जखोली के भरदार पट्टी और आसपास के इलाकों मे तीन महिलाओं और एक वृद्द समेत कुल चार लोगों को अपना निवाला बनाया है।

इससे पहले भी भरदार क्षेत्र मे शिकारी जाॅय हुकिल द्वारा एक आदमखोर गुलदार को गोली मारे जाने का दावा किया गया था, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी गुलदार का शव नहीं मिला था। तीन पहले जंगल मे घास के लिए गयी धारी गांव निवासी एक महिला को गुलदार ने फिर से निवाला बनाया था। उसके बाद वन विभाग द्वारा शिकारी जाॅय हुकिल को धारी गांव मे तैनात किय गया था। आज सुबह एक गुलदार धारी गांव के निकट दिखा तो सूटर हुकिल ने गुलदार को एनकांउंटर में मार गिराया। अब गुलदार के नरभक्षी होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। बहरहाल क्षेत्रीय ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!