चंपावत जिले में लोहाघाट—घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघधार के करीब देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रही बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे के तुरंत बाद लोहाघाट थाने की पुलिस टीम, फायर यूनिट और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। रात में ही सभी घायलों को खाई से निकालकर उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार एक घायल की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल चंपावत रेफर कर दिया गया है।
शादी के बाद लौट रहा था काफिला
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चंपावत के बालातड़ी गांव आई थी। विवाह समारोह समाप्त होने के बाद बारात रात में वापस लौट रही थी। इसी दौरान बाघधार के पास काफिले में चल रही बोलेरो (संख्या UK 04 TB 2074) खाई में जा गिरी।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन चालक के नशे में होने की आशंका सामने आई है। हादसा करीब रात 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ।
मां और बेटे समेत पांच की जान गई
सुबह रेस्क्यू टीम ने खाई से सभी मृतकों के शव बाहर निकाले। मृतकों में भावना चौबे और उनका छोटा बेटा प्रियांशु भी शामिल हैं। इस त्रासदी ने खुशियों से भरा विवाह समारोह शोक में बदल दिया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है। दूसरी ओर पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और सभी शवों का पोस्टमॉर्टम आज कराया जाएगा।


