रिपोर्ट/(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के जंगलों में अराजक तत्वों ने एक बार फिर से आग लगानी शुरू कर दी है । आग से लगभग 300 हेक्टेयर के जंगल जल गए जिस पर खुद जागरूक ग्रामीणों ने काबू पाने का प्रयास किया । देर रात वन कर्मियों के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
चंपावत डिवीजन की देवीधुरा रेंज में बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने जंगल में आग लगा दी । आग लगभग 200 से 300 हेक्टेयर जंगल को नष्ट कर गई । पर्यावरण प्रेमी चंदन सिंह नयाल ने पिछले 7 सात वर्षों से इस क्षेत्र को बचाकर यहां पेड़ पौधे लगाए हैं ।
आग की सूचना के बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर चंदन ने आग बुझाई । आरोप है कि सूचना के बावजूद वन विभाग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा । बुधवार शाम आग काबू नहीं हो पाने की स्थिति में चंदन नयाल ने वन मंत्री हरक सिंह रावत और प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी के साथ डी.एफ.ओ. चंपावत मयंक झा को फोन । देर रात वन विभाग की टीम पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका ।
देर रात रोडवेज की तीन बस धूं धूं कर जली:
साथ ही उत्तराखंड के रामनगर में देर रात रोडवेज की तीन बस धूं धूं कर जल गई । दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और आग के कारणों की जांच में जुट गई है।
नैनीताल जिले के रामनगर रोडवेज बस स्टेशन में बुधवार देररात लगभग 2 बजे खड़ी तीन बसों में आग लग गई । आग इतनी भयानक थी कि 3 रोडवेज की बस जल गई ।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 3 फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया ।
आग से रोडवेज स्टेशन में खड़ी उत्तराखंड परिवहन की 12 बसों को बचाया गया । घटनास्थल में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है । आग किन कारणों से लगी इसका अभी पता नही चल सका है ।