बीरोंखाल से कोटद्वार आ रही जीएमओयू की बस खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत,20 घायल
अनुज नेगी
पौड़ी।बीरोंखाल से कोटद्वार आ रही जीएमओलि की बस रिठाखाल के पास सीला-कबरा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण भेजा गया है। जबकि गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस बीरोंखाल से कोटद्वार आ रही थी। जिसमें करीब 20-22 लोग सवार थे। इसी दौरान दोपहर करीब पौने दो बजे बस रिठाखाल के पास सीला-कबरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांवों के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौडे़। राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 15-20 घायलों को खाई से बाहर निकाला। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की एक टीम, सतपुली थाना पुलिस और गुमखाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रस्क्यू शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम लैंसडौन घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। वहीं स्वास्थ्य केन्द्र पोखड़ा और पाटीसैंण से दो मेडिकल टीम एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंच गई है। घटना स्थल पर ही मेडिकल टीम द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायलों को हंस फाउंडेशन एवं राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लाया जा रहा है। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद गुमखाल और सतपुली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।