आज दिनाँक 05.09.2023 को जनपद देहरादून के राज्य भण्डारण निगम गूलरघाटी में भण्डागारण विकास और विनियामक प्राधिकरण (WDRA भारत सरकार के बित्तीय सहयोग से सहकारी प्रबंध संस्थान राजपुर देहरादून के निदेशक अनिल कुमार तिवारी के मार्गनिर्देशन में WDRA- Act पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 55 किसानो मिलर्स एवं व्यापारियो ने भाग लिया। उपस्थित प्रतिभागियों को वेयर हाउस की कार्यप्रणाली तथा अन्य विषयो की जानकारी दी गयी जो निम्न प्रकार है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुये सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून के संकाय सदस्य व सत्र संयोजक उपनीश यादव द्वारा किसानों को उनकी पैदावर कैसे बढ़े तथा कैसे उसे सुरक्षित रखे इस पर चर्चा की तथा वेयरहाउस के बारे में बताते हुये WDRA-Act के बारे में बिस्तार से बताया। दूसरे सेशन में राज्य भण्डारण निगम नकरौदा देहरादून की प्रभारी श्रीमती बबिता द्वारा बेयर हाउसिंग पर बिस्तार से चर्चा करते हुये भण्डारण के उददेश्यों के बारे में बताया तथा परकाम्य भण्डागार रसीदो से होने वाले लाभो के बारे में विस्तार से बताया तथा किसानों को फसल के उपरान्त परकाम्य भण्डागार रसीदो के बिरूद्ध ब्याज पर आर्थिक सहायता के रूप में फसल ऋण सुबिधा को विस्तार से बताया। तथा फसल की कटाई के बाद उसके भण्डारण में होने वाले नुकसान पर भी विस्तार से चर्चा की। एवं पंजीकृत वेयरहाउस में होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई कैसे की जाती है इस पर भी विस्तार से चर्चा की।
तीसरे सेशन में जिला सहकारी बैक मियाँवाला देहरादून के शाखा प्रबंधक श्री विकास कुमार द्वारा किसानो के लिये बैक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी तथा फिलहाल किसानो के लिये फसल पूर्व ऋण की व्यवस्था के रूप में 7 प्रतिशत की दर से रियायती फसल ऋण की आर्थिक सहायता उपलब्ध है परकाम्य रसीदो के विरूद्ध फसलोपरान्त ॠण के मामले में किसानो को वाणिज्यक दरो पर ऋण दिया जाता है व्यथित बिकी को रोकने और अपने उत्पाद को भण्डागारो में रखने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड धारक छोटे और सीमांत किसानो को फसलोपरान्त ब्याज का आर्थिक लाभ की व्यवस्था बैंको द्वारा की जा रही है तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी विस्तार से चर्चा की।
अन्तिम सेशन में श्री दृविपिन कुमार द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभागियों को राज्य भण्डारण निगम विकास नगर की वेयर हाउस का अध्ययन भ्रमण कराया गया तथा भण्डारण से जुडी सभी गतिविधियों को विस्तार से बताया एवं केन्द्र प्रभारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरानी एवं नयी फसलो की जॉच की जानकारी हेतु कुछ साधारण से परीक्षण करके भी दिखाये गये। कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की बहुत तारीफ की तथा अत्यन्त उपयोगी बताया।
अन्त में संस्थान के संकाय सदस्य श्री उपनीश यादव एवं सत्र संयोजक द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभागियो का तथा आगन्तुको का हृदय से आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम मे अतिथि मुख्य के रूप में क्षेत्रीय प्रबन्धक (RM भण्डारण विकास निगम देहरादून श्री मुकेश वावरा जी उपस्थित रहे।