रिर्पोट : मुकेश कुमार
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बैखोफ अपराधियो का तांडव लगातार जारी है पुलिस की लाचार व्यवस्था के कारण शहर में आये दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है नगर में अवैध कच्ची शराब,जुआ,सट्टा,स्मैक के साथ साथ चोरों के होसले बुलंद है वही कोतवाली पुलिस सिर्फ लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है इससे शहरवासी परेशान है और अपने आप को असुरक्षित महसूस् कर रहे हैं। पिछले एक माह में दो युवाओं पर जानलेवा जैसी घटनाएं हो चुकी है,वही पुलिस इन मामलों में कार्रवाई ढंग के तीन पात साबित हो रही है”पुलिस सिर्फ अपराधियो को बचाने का काम कर रही है जिसके चलते अपराधी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
यहां ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के 25 एकड़ श्रमिक कालोनी का है जहां बीते दो दिन पूर्व हुए खुनी संघर्ष में घायल युवक विशाल शर्मा की हालत चिंताजनक बनीं हुई है फिलहाल वह बरेली के राममूर्ति अस्पताल में भर्ती है।
बताते चले कि बीते बुधवार की प्रातः लगभग 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के 25 एकड़ वर्कर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें कुछ युवकों ने विशाल शर्मा और लक्ष्मण चौहान पर जानलेवा हमला कर दिया, उक्त हमले में दोनों युवक लहूलुहान होकर कॉलोनी में गिर पड़े इस दौरान अफरा तफरी मच गई,इसी बीच स्थानीय लोग पहले घायल दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लेकर आए जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय को रेफर कर दिया जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उसे हायर सेंटर बरेली को रेफर कर दिया। बीते दो दिन से युवक का इलाज जारी आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी घायल युवक को होश नहीं आया है।फिलहाल युवक हालत चिंताजनक बनीं हुईं हैं।जिसके चलते परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
इधर घायल विशाल शर्मा की मां विमला देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि विशाल अपने घर से झोपड़ पट्टी 25 एकड़ लालकुआँ में अपनी बुआ से मिलने गया था। इस बीच झोपड़ पट्टी 4 न0 ट्यूबैल के पास मौजूद लवकुश, राजकुमार और आकाश कुशवाहा निवासी 25 एकड़ कालोनी लालकुआँ द्वारा मिलकर उसके बेटे को किसी भारी भरम चीज से मारा व जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज भी की, इसके बाद से उसका पुत्र बेहोश है जिसे हायर सेंटर उपचार के लिए लाए है लेकिन उसे होश नहीं आया। उसकी माँ का कहना है कि आरोपी आये दिन कॉलोनी में ग्रुप बनाकर बैठते है तथा लोगो के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते है।
वही पुलिस ने तहरीर कि आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर कोतवाली पुलिस द्वारा किए गए मुकदमे को लेकर पूरे शहर में चर्चा जोरों पर है हर कोई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। वही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।