बड़ी खबर: अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए बड़े खुलासे। एसआईटी को सौंपी रिपोर्ट

अंकिता के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सोमवार शाम एसआईटी के हवाले कर दी गई है। इस रिपोर्ट में काफी खुलासे हो चुके हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता भंडारी के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान होने का उल्लेख है। अंकिता के मौत का कारण पानी में डूबना और दम घुटना बताया गया है। 

हालांकि अंकिता के साथ दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है, लेकिन संदेह दूर करने के लिए सैंपल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

अंकिता के परिजन पोस्टमार्टम के बाद से ही रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे, देर शाम उन्हें भी यह रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई। 

अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी ने रिसार्ट पहुंचकर वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए है।घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए।

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या सहित गिरफ्तार तीनों आरोपितों को एसआइटी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मंगलवार को अदालत में अर्जी दाखिल की जा सकती है।

अंकिता के शव का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश के चार डाक्टरों के पैनल ने किया था। सोमवार शाम को विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसआइटी को मिल गई।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!