भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी(LIC) अपने रजिस्टर्ड पॉलिसीधारकों के लिए WHATSAPP के ज़रिए 11 नई सुविधाएं लेकर आ रही है, जिसका लाभ ग्राहक घर बैठे उठा पाएंगे।
LIC कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही वह पॉलिसी धारकों के लिए कुछ इंटरेस्टिंग सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है।
इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को LIC के पोर्टल पर एलआईसी पॉलिसी रजिस्टर्ड करवाना अनिवार्य होगा l
LIC की WHATSAPP सेवा का लाभ कैसे उठाएं:
इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड पॉलिसी धारकों को अपने मोबाइल से मोबाइल नंबर 89768 62090 पर HI लिख कर भेजना होगा, जिससे उन्हें कंपनी के व्हाट्सएप से जोड़ लिया जाएगा। अपनी के ग्रुप से जुड़ने के बाद ग्राहकों को अपनी व्हाट्सएप की स्क्रीन पर सेवाओं की लिस्ट दिखेगी जिसमें से वह जिस भी सेवा के बारे में जानना चाहेंगे, उस पर क्लिक कर, उसका लाभ उठा पाएंगे।
पढ़िए LIC द्वारा WHATSAPP पर दी जाने वाली 11 सुविधाएं:
- लोन पात्रता कोटेशन(Loan Eligibility Quotation)
- लोन चुकौती कोटेशन(Loan Repayment Quotation)
- यूलिप – इकाइयों का विवरण(ULIP – Details of Units)
- एलआईसी सेवा लिंक(lic service link)
- प्रीमियम देय(premium payable)
- बोनस की जानकारी(Bonus Information)
- नीति की स्थिति(policy position)
- कर्ज का ब्याज बकाया(loan interest due)
- प्रीमियम भुगतान प्रमाण पत्र(premium payment certificate)
- ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सेवाएं(Opt In/Opt Out Services)
- बातचीत समाप्त करें(end conversation)