गुड न्यूज़ : अब मात्र एक ही दिन में बन जाएगा राशन कार्ड l जानिए पूरी प्रक्रिया

जो भी व्यक्ति अब राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं उनके लिए एक खुशी की खबर सामने आ रही है उन्हें अब सरकारी ऑफिसों में अधिकारियों और कर्मचारियों के बार बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगेl

साथ ही राशन कार्ड बनवाने के लिए एजेंटों को ढूंढ कर 500 ₹1000 भी नहीं देने पड़ेंगेl

जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने नई व्यवस्था शुरू की है। इस नई व्यवस्था के अनुसार लोगों को आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे। कुछ ही घंटों में इनकी जांच के बाद आवेदक को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। यदि दस्तावेजों में किसी प्रकार की कमी रहती है तो उसे सुधारकर अगले दिन तक राशन कार्ड बनवा दिया जाएगा। 

राशन कार्ड बनने के बाद जिला पूर्ति कार्यालय का स्टाफ इन कार्डों को ऑनलाइन करने के साथ अन्य प्रक्रिया पूरी करेगा। 

साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी ने जिला पूर्ति कार्यालय के सभी काउंटरों पर रजिस्टर रखने की व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया गया है। इन रजिस्टरों में आवेदनकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और तारीख लिखी जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी किसी भी दिन इन रजिस्टर का निरीक्षण कर सकते हैं। यदि रजिस्टर में कोई मामला पेंडिंग दिखेगा तो संबंधित कर्मचारी से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। 

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!