LIVE- मीरजापुर में बोले मोदी, यूपी में नजराना, सुकराना, हकराना, जबराना हर तरह का भ्रष्टाचार

मीरजापुर (जेएऩएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मीरजापुर के चंदईपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि खटिया हो या कटिया, आप तो यहां से जाने वाले है, जनता ने मन बना लिया है। 11 मार्च को जनता ने तार बिछा रखी है, उससे सपा-बसपा और कांग्रेस को करंट लगने वाली है। खाट सभा से वहां के लोगों ने खाट उठा कर ले गए, क्योंकि उन्हें मालूम था खाट उन्हीं की है। जो अपने पिता की बातों को पूरा नहीं करता हो, वो जनता का काम क्या करेंगे। 13 साल पहले मिर्जापुर में पुल निर्माण का आधारशिला रखे थे, लेकिन अभी तक नहीं बना,ये काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं। उत्तर प्रदेश का चुनाव, ‘युवाओं को रोजगार, बहन-बेटियों की सुरक्षा’ पर है। उत्तर प्रदेश में ‘सबका साथ सबका विकास’ मंत्र को लेकर चलना है।

अगर उत्तर प्रदेश समृद्ध हो जाए तो, देश खुद ही आगे बढ़ जाएगा। उत्तर प्रदेश अगर अलग देश होता तो, जनसंख्या के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा पांचवां देश होता। यही पुल अगर सैफई में बनना होता तो, 13 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ता। अगर यहां पत्थरों से पुल बना दिया होता, तो अच्छा पुल बन गया होता, लेकिन अखिलेश ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। जिनको मिर्जापुर के पत्थरों से नफरत हो, उनको क्या आप वोट देंगें। मिर्जापुर से पत्थर पिछली दरवाजों से ले गए, लेकिन जांच के दौरान राजस्थान का नाम दिया गया। अखिलेश जी का ‘काम बोलता है’ या मिर्जापुर का पत्थर बोलता है। बहन जी मिर्जापुर की पत्थरों में आज भी खड़ी हैं खटिया हो या कटिया, आप तो यहां से जाने वाले है, जनता ने मन बना लिया है।

भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की वजह से यहां के युवा बेरोजगार हैं। पीतल उद्योग को बर्बाद कर दिया, इसलिए यहां के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। यहां की एक भी सीट पर इन लोगों की जीत नहीं होनी चाहिए, ताकि इन्हें पता चले उपेक्षा करने का परिणाम क्या होता है। यहां भ्रष्टाचार दीमक की तरह घुस गया है। भ्रष्टाचार पर हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई, लेकिन यहां की सरकार नहीं सुधरी। चार प्रकार के भ्रष्टाचार यूपी में हैं…नजराना, सुकराना, हकराना और जबराना। यूपी में हर चीज का रेट तय है,

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!