गिरीश चंदोला/थराली चमोली
इन दिनों नेतागिरी की हनक सरकारी अफसरों पर भारी पड़ते नजर आ रही है। लॉकडाउन से सड़कों के निर्माण कार्य बंद हैं। उत्तराखंड में चारधामों को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड का काम बंद है, रेलवे प्रोजेक्ट बन्द हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग सुधारीकरण के कार्य बंद है। उत्तराखंड में किसी भी तरह का निर्माण कार्य लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित है। बावजूद इसके प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मींग-बैनोली के 3 किमी की दूरी पर सड़क कटिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। बाकायदा सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में डालने की बजाय ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाला जा रहा है।
मलबे के साथ बड़े बड़े बोल्डर आने से जहां राष्ट्रीय राजमार्ग को तो नुकसान हो ही रहा है, वहीं जाम में फंसने से आवश्यक सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। सड़क कटिंग का कार्य करने के लिए ठेकेदार ने न तो प्रशासन से किसी तरह की अनुमति ली हुई है और न ही सड़क किनारे खड़े इन मजदूरों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है, न मुंह पर मास्क हैं। लॉकडाउन का धड़ल्ले से उल्लंघन कर प्रशासन को मुंह चिढ़ाया जा रहा है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी
वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी का कहना है कि उनके द्वारा कुछ सड़को पर निर्माण कार्य शुरू कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी चमोली को पत्र लिखा गया था, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने मींग-बैनोली मोटरमार्ग पर किसी भी तरह के कार्य का सुचारू होने की बात पर कहा कि ठेकेदार द्वारा उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
तो वहीं उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी ने भी स्पष्ट किया है कि अभी तक किसी भी तरह की अनुमति सड़क निर्माणदायी कंपनियों या ठेकेदारों को नहीं दी गयी है।
जानकारी ये भी है कि सड़क कटिंग का कार्य करा रहे ठेकेदार सिर्फ ठेकेदार ही नहीं, जनप्रतिनिधि भी हैं और विकासखण्ड नारायणबगड़ के मुखिया भी, तो भला इतनी जिम्मेदारी के बावजूद बिना अनुमति लॉकडाउन की अवधि में सड़क कटिंग का कार्य कराना कहीं सत्ता की हनक तो नहीं!
वहीं बीआरओ के कमान अधिकारी नागेंद्र कुमार का कहना है कि हमने संबंधित ठेकेदार को नोटिस दे दिया है। बावजूद ठेकेदार द्वारा सड़क कटिंग का कार्य कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर डाला जा रहा है। जिसके चलते उन्होंने ठेकेदार के प्रति एफआईआर करवाने की बात कही है।