देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
उत्तराखंड में भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में आज दो लोकसभा प्रत्याशी और एक कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, माला राज्यलक्ष्मी और कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला आज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।
बीजेपी के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 22 मार्च को डिजिटल नॉमिनेशन किया था।
लोकसभा चुनाव में उतरे भाजपा व कांग्रेस के तीन प्रत्याशी आज 26 मार्च को नामांकन करेंगे। गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला पर्चा भरेंगे। दोनों दलों से पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बलूनी और माला राज्यलक्ष्मी शाह के नामांकन में मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता भी रहेंगे।