श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व कोतवाली पटेल नगर में दी तहरीर
अस्पताल प्रबन्धन का कहना कुछ लोग ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने की कोशिश में ऐसा कर रहे हैं
पुलिस मामले की जांच के बाद दर्ज करेगी मुकदमा
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कुछ लोगों ने शुक्रवार को अस्पताल के मुख्य भवन में बिना प्रशासन की अनुमति के धरना दिया। इन लोगों ने अस्पताल इमरजेंसी सेवाओं को बाधित किया। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को भारी असुविधा हुई।
अस्पताल जैसी अति सवेंदनशील जगह पर बिना प्रशासन की अनुमति के धरना प्रदर्शन करना गैरकानूनी है। अस्पताल प्रबन्धन ने सम्बन्धित मामले की तहरीर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व कोतवाली पटेल नगर में देकर नामजद लोगों के लिए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पटेल नगर पुलिस मामले की जाॅच कर रही है। कुछ लोगों ने राजनीति चमकाने के लिए, फोटो खिंचवाने व ऐसे फाटोग्राफ्स को फेसबुक पर वाहवाही लूटने के लिए अस्पतालों तक को नहीं छोड़ा है। ऐसा ही एक वाकया आज श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य भवन में भी देखने को मिला। इस मामले में भी घण्टे दो घण्टे फोटो सैशन व अफरातफरी कर यह लोग अस्पताल से रवाना हो गए।
शुक्रवार सुबह 10ः30 बजे अस्पताल परिसर में दौलत कुंवर, केसर सिंह, आरिफ, सतीश कुंवर, श्याम सिंह भारती, संजय कुवर व अन्य अस्पताल के मुख्य परिसर में बिना प्रशासनिक अनुमति के धरना देने के लिए इकट्ठा हो गए।
जब अस्पताल प्रबन्धन व थाना पटेल नगर पुलिस अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थल पर बिना प्रशासनिक अनुमति के धरना देने की बात कही तो यह जबरन अस्पताल परिसर के मुख्य भवन के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे।
अस्पताल प्रबन्धन के अनुसार भीड़ में शामिल यह लोग पूर्व में एक नवजात शिशु की हुई मौत के मामले में अस्पताल प्रबन्धन पर दबाव बनाकर पैसा वसूलना चाहते हैं। यह लोग शिशु रोग विभाग के डाॅक्टर पीयूष से मारपीट करने व उन्हें नुकसान पहुंचाने आए थे। उन्होंने बाकायदा अपने बैनर पर डाॅ पीयूष का नाम लिखकर उन्हें अपराधी साबित किया हुआ था।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बिना किसी जाॅच रिपोर्ट के हमारे डाॅक्टर के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। हम मानहानी का अलग से मुकदमा दर्ज करवाएंगे। इस घटना से अस्पताल के शिशु रोग विभाग के डाॅक्टर पीयूष को जान का खतरा है व डाॅ पीयूष बेहद डरे सहमे हैं। डाॅक्टर पीयूष के साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए डाॅ पीयूष नेे पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में श्रीमती निर्मला व नवजात बच्ची का उपचार नियमानुसार किया गया। यदि अभी भी परिजनों को इलाज से सम्बन्धित कोई शंका या शिकायत है तो वे सीएमओ देहरादून द्वारा बनाए गए डाॅक्टरों के पैनल के समक्ष अपनी शिकायत रख सकते हैं। परिजनों का कहना है कि उनके मामले की जाॅच अभी चल रही है। उसके बावजूद कुछ लोगों ने बिना प्रशासन की अनुमति के अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया, यह गैरकानूनी है। हमने पुलिस प्रशासन से सम्बन्धित लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है।
—-डाॅ विनय राय
चिकित्सा अधीक्षक
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल