देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने राजधानी में अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्रों में चल रहे कई व्यवसायिक और आवासीय निर्माणों को सील कर दिया। प्राधिकरण की दो अलग-अलग टीमों ने सुबह से लेकर देर शाम तक छापेमारी करते हुए बिना अनुमति चल रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाई।
विधौली रोड क्षेत्र में टीम ने साईं मंदिर के निकट स्वरजीत सिंह और सिकंदर द्वारा किए जा रहे दो अलग-अलग निर्माणों को सील किया। वहीं कंडोली में अली, तसलीम और विवेक नोडियाल द्वारा मानचित्र स्वीकृति के बिना खड़े किए जा रहे ढाँचों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। इन कार्रवाइयों के दौरान सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता मनवीर पंवार सहित प्राधिकरण कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
उधर, सहस्त्रधारा रोड पर चल रही बड़ी कार्रवाई में प्राधिकरण की टीम ने पैसिफिक गोल्फ के पास मयंक गुप्ता के बहुमंजिला निर्माण को सील किया। इसके साथ ही हेलीपैड क्षेत्र में विक्रांत कुमार द्वारा खड़ा किया जा रहा बहुमंजिला ढांचा और नितिन मुदगल का व्यवसायिक निर्माण भी अवैध पाए जाने पर बंद कर दिया गया। इस टीम में सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, विदिता कुमारी और अन्य अधिकारी शामिल रहे।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने साफ कहा कि राजधानी में किसी भी प्रकार का अवैध या अनियमित निर्माण स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने के लिए प्राधिकरण लगातार अभियान चलाता रहेगा। तिवारी ने चेतावनी दी कि बिना स्वीकृति निर्माण कराने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ न तो ढिलाई बरती जाएगी और न ही कोई समझौता होगा।
प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने भी नागरिकों से अपील की कि वे निर्माण से पहले मानचित्र स्वीकृति अनिवार्य रूप से लें। उन्होंने बताया कि निरीक्षण नियमित रूप से जारी है और जहां भी अवैध निर्माण पाए जा रहे हैं, तत्काल सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब और सख्त कदम उठाए जाएंगे।


