मंडी समिति देहरादून में धूमधाम से मनाया हरेला पर्व

उत्तराखंड में आज हरेला पर्व की धूम मची हुई है,वही इसी क्रम में मंडी समिति देहरादून में भी धूमधाम से हरेला पर्व मनाया।

हरेला पर्व पर मण्डी समिति देहरान में प्रागण मे आम व लोची के पौधो का रोपण किया गया, जिसमे मण्डी समिति सचिव विजय थपलियाल, मण्डी निरीक्षक अजय डबराल,दिनेश असवाल, डोभाल हरीश राम कोहली, दिनेश पाल, विकास चौधरी, मण्डी पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ सहायक यदुवीर रावत, लेखाकार श्रीमती बवीता चढ्ढा, कम्प्यूटर ऑपरेटर रीतू धीमान, आउट सोर्स कर्मी नीलम सेमवाल, रवि कश्यप पूजापन्त, भगवती भण्डारी, पल्हवी इत्यादि उपस्थित थी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!