माया देवी विश्वविद्यालय ने आज एचआर कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न उद्योगों के प्रमुख एचआर पेशेवरों और विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योगों की कार्य प्रणाली, अवसरों और करियर में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था।
कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री एम. एल. जोशी (सलाहकार, उत्तराखंड राज्य फार्मेसी परिषद), माया देवी विश्वविद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल, कुलपति डॉ. आशीष सेमवाल और उपकुलपति डॉ. मनीष पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
माया देवी विश्वविद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्पपुंज और स्मृति चिन्ह् भेंट किए। कॉन्क्लेव की सकारात्मक शुरूआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत कर की।
इसके साथ ही माया देवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आशीष सेमवाल ने स्वागत सम्बोधन प्रेषित करते हुए अपने अभिभाषण में छात्र- छात्राओं को प्रेरित करते हुए उद्योग जगत में पैदा हो रहीं नई संभावनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं के लिए यह एक अत्यंत ही विशेष अवसर है , जहाँ वें न केवल उद्योग जगत के पेशेवर दिग्गजों से मार्ग दर्शन प्राप्त करेंगे साथ ही अपने भावी करियर को लेकर दशा और दिशा भी सुनिश्चित करेंगे।
एचआर कॉन्क्लेव 2.0 में गोदरेज, बजाज मोटर्स लिमिटेड, मेनकाईन्ड फार्मा, आई.टी.सी. शिमला, होटेल रमाडा, हॉलिडे इन, यूनिमेडिको, कोलवार फार्मा, एलकेम लेबोरेट्रीज , जी.आर. इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन्स, क्लार्क इन , एग्री जॉए , जे.बी. एम. ग्रुप, शिवालिक रसायन प्रा. लि., स्टार ऐरोस्पेस प्रा. लि., एम. आर स्ट्रेटेजीज एण्ड डिफेंस , ए. एस. एन्टरप्राइज़ेज़, अवन्तर पर्फ़ॉर्मेन्स मटिरियल्स इन्डिया लिमिटेड, जैसी जानी-मानी कम्पनियों के अनुभवी विशेषज्ञ विशेष रूप से एक सटीक और तार्किक चर्चा सत्र का हिस्सा बनें।
विशिष्ट अतिथि श्री एम. एल. जोशी ने छात्रों संग अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट सेक्टर में करियर बनाना एक रोमांचक यात्रा के समान है, जिसमें चुनौतियों का सामना करना आवश्यक होता है। इसलिए एक अच्छा प्रोफेशनल वनने के लिए संगठन या कंपनी के मूल्यों और मिशन को समझना चाहिए, ताकि आप उस कम्पनी को आगे ले जाने में अपना पूरा योगदान दे सकें।