खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, थराली में पिंडर नदी का सीना छलनी

थराली । थराली तहसील के अंतर्गत चेपड़ो एवं खारीबगड के पास पिंडर नदी रात के अंधेरे में बेवकूफ होकर खनन माफिया पिंडर नदी का सीना छलनी छलनी कर रहे हैं .

और प्रशासन में खनन माफिया पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है . विगत एक माह से लगातार रात के अंधेरे में खनन माफिया रेत – बजरी अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं. और स्थानीय प्रशासन बेसुद पड़ा हुआ है. आखिरकार खनन माफिया के हौसले किसकी सह पर बुलंद होते दिख रहे हैं .यह भी प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. कि आखिरकार कैसे खनन माफिया पुलिस एवं प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर रात के अंधेरे में बेवकूफ होकर रेत- बजरी अवैध रूप से परिवहन कर रहे है . और प्रशासन इन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है अब सवाल यह है कि खनन माफिया कैसे रात्रि ग्रस्त में लगे मित्र पुलिस के आंखों में धूल झोंक रहे है।

सूत्रों की माने तो खनन माफिया रात के अंधेरे में और सुबह-सुबह अवैध रूप से रेत – बजरी परिवहन कर 20 – 22 किलोमीटर तक पहुंचते हैं. बाजार क्षेत्र में और तहसील क्षेत्र के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं .इन खनन माफिया को किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है। बेखोप होकर प्रशासन को मुंह छुड़ा रहे। खनन माफिया लाचार एवं बेबस दिख रहा. प्रशासन

Read Next Article Scroll Down

Related Posts