Ad
Ad

दो कोविड मोबाइल सैंपल वाहनों को विधायक शुक्ला ने दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड, ऊ. सि. नगर

किच्छा – दिलीप अरोरा

आज कोविड-19 सैम्पलिंग के लिए  दो कोविड- मोबाइल सैम्पलिंग वाहनों को किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधायक ने बताया कि,एक वाहन नगर में व दूसरा वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में हर मोहल्ले व गांव गांव जाकर लोगों के सैंपल लेगा व कोरोना की जांच करेगा और इसके साथ ही इन वाहनों में दवा की किट भी उपलब्ध कराई गई है ताकि उसी समय लोगों का इलाज शुरू हो सके।

 आज सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा प्रांगण में विधायक राजेश शुक्ला, उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल व चिकित्सा अधीक्षक डॉ एच सी त्रिपाठी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा ने हरी झंडी दिखाकर इन कोविड-19 मोबाइल सैम्पलिंग वाहनों को रवाना किया।

इस पर विधायक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में एक वाहन प्रतिदिन 3 गांव में जाएगा। जिसका चार्ट बना लिया गया है। यदि आवश्यकता पड़ी तो इन वाहनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। एक दिन में 500 सैंपल करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी प्रकार शहर के वार्डो में भी कोविड सैंपलिंग वाहन लोगों की जांच करेगा व किट उपलब्ध कराएगा।

सरकार हर संभव प्रयास करके इस कोरोना महामारी के विरुद्ध हर स्तर पर अभियान चला रही हैं। जिसके तहत जांच करना, लोगों को जागरूक करना, उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराना तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कोविड- केयर सेंटर या हॉस्पिटल पहुंचाना शामिल है।

 विधायक बोले कि, सरकार के साथ-साथ समाज के लोग भी इस काम में आगे आ रहे हैं जो एक शुभ संकेत है। उन्होंने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस कठिन समय में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बजाय समाज के साथ अपने स्तर से खड़े होकर जो संभव हो वह सेवा करने का प्रयत्न करें।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts