रिपोर्ट/विशाल सक्सेना
राजकुमार ठुकराल की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें विधायक बांटे जाने वाले अनाज पर जूते पहन कर खड़े है ।
तस्वीर ऊधम सिंह नगर जिले के महानगर रुद्रपुर की है जहां आवंटित राशन की दुकान (डिपो) पर राशन बांटने के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल अनाज पर जूता पहनकर खड़े हो गए ।
विधायक यह भूल गए जिस अनाज पर वह जूता पहनकर खड़े हो रहे है उस अनाज से आमजन अपनी भूख को शांत करता है ।
आमजन की मान्यता है कि खाये जाने वाले अनाज पर जूते इत्यादि पहनकर चलना या खड़ा होना अनाज का निरादर हैं उसका सम्मान करना अति आवश्यक है ।
आपको बता दें कि,जिला मुख्यालय पर इन दिनों सरकारी डीपो पर राशन बांटने की होड़ सी मची हुई है। हर कोई अपने आप को हम जनमानस का हितेषी बताने पर आतुर है।
सत्ताधारी नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि, उनके शासनकाल में सभी को राशन मुहैया कराया जा रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर नेताओं के समर्थक फोटो अपलोड कर श्रेय लेना का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं।हर कोई अपने आपको जनता का समर्पित सेवक बताने में तुला हुआ है।
ऐसे में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल कैसे पीछे रह सकते हैं, कोरोना संकटकाल में अपनी सुरक्षा को पहले तवज्जो देने वाले विधायक ठुकराल फोटो खिंचवाने और श्रेय लेने का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं। चाहे उसके लिए उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े।
विधायक ठुकराल की इसी नीति ने आमजनमानस की भावनाओं को तार-तार कर आहत पहुंचाने का काम किया है। विधायक ठुकराल की फोटो खिंचवाने की राजनीति ने अनाज का भी अनादर किया है। विधायक जी भूल गए जिस अनाज पर वह जूते पहनकर खड़े हैं, उस अनाज को खाकर ही गरीब अपना पेट भरता है ।