वीडियो:तेज आसमानी कहर के बाद पानी का जलजला

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के रानीखेत में तेज आसमानी कहर के बाद पानी का जलजला वीडियो में कैद हुआ है । पानी का लेवल मंदिर को ढकने को तत्पर है ।

https://youtu.be/oKuQunPMAMs

उत्तराखंड के पहाड़ी गांव रानीखेत में प्री मानसून का ऐसा हाल देखने को मिला कि मानसून के बारे में सोचकर भी चिंता की लकीरें बढ़ गई । गुरूवार8 की दोपहर में रानीखेत के समीप सोनी क्षेत्र के बिनसर महादेव मंदिर में मुसलाधार बरसात के बाद बाढ़ आने से पानी सीधे घरों, दुकानों और मंदिर में जा घुसा ।

पहाड़ी से बहकर आए पानी का बहाव इतना तेज और ज्यादा था कि वो मंदिर के भवन में घुसता चला गया । पानी से नाले और गधेरे उफान पर चढ़ गए, हर जगह पानी का बहाव ही देखने को मिला । लोगों ने इधर उधर छुपकर बचाव किया । तेज बहाव के कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया और लोग इसे बादल फटने की घटना बताने लगे ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!