अनुज नेगी, कोटद्वार
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के बेहतर स्वास्थ्य कामना के लिए भाजपा कोटद्वार के कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों ने सिंधबली मंदिर में उनके के लिए विशेष पूजा आयोजित की गई। जिसमें सिधबली बाबा से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई।
https://youtu.be/kj8PfrmiW4Y
इस अवसर पर उनके समर्थकों ने कहा कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जल्द स्वस्थ होकर उत्तराखंड प्रदेश और राष्ट्र की सेवा में उपस्थित होंगे।
https://youtu.be/lwLfhLFow8w
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री राजेंद्र अथंवाल , भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन कैंथोला,भाजपा नगर महामंतरी धर्मवीर गुसाईं जिला जिलाध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच अमिताभ अग्रवाल ,मनोज कुंडलिया,राजेंद जजेडी,विवेक अगरवाल,राकेश अग्रवाल , राजेंद जखमोला,सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।


