रिपोर्ट—–महेश चन्द्र पन्त
प्रधानमंत्री फेरी व्यवसाय आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) के तहत नगर क्षेत्र अंतर्गत एवं नगर क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण/अर्धशहरी क्षेत्रों में निवासरत समस्त आमजन जो कि नगरपालिका चंपावत में फल व्यवसाय/रेहड़ी व्यवसाय का कार्य करते हो या कार्य करने के इच्छुक हो उन्हें पीएम स्वनिधि योजना के तहत कार्यशील पूंजी रुपया 10 हजार धनराशि का ऋण 7+2=9 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए ईओ नगर पालिका शेखर शर्मा ने बताया ऐसे इच्छुक जो पूर्व में ली गई 10 हजार रुपए की ऋण धनराशि को पूर्ण कर लिया हो वे 20 हजार रुपए ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त दीनदयाल योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर क्षेत्र अंतर्गत निवासरत समस्त जनमानस जो कि नगर पालिका परिषद चंपावत में छोटे उद्यम/दुकान का व्यवसाय का कार्य करता हो या कार्य करने के इच्छुक हो उन्हें स्वरोजगार योजना के तहत दुकान का व्यवसाय प्रारंभ करने व व्यवसाय के विकास हेतु 2 लाख की धनराशि का ऋण 7% ब्याज दर पर दिया जा रहा है।यह जानकारी देते हुए ईओ नगर पालिका ने ऋण लेने वाले इच्छुक लाभार्थियों से नगर पालिका चंपावत के कार्यालय में आवेदन कर लाभ उठाने की अपील की। स्वरोजगार योजना के तहत ऋण लेने के लिएआवेदन करने हेतु लाभार्थी आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, शपथ पत्र, व्यवसाय स्थल की फोटो एवं लाभार्थी के पासपोर्ट साइज की फोटो आदि स्वप्रमाणित दस्तावेजों की छाया प्रति नगर पालिका कार्यालय चंपावत में जमा कर सकते हैं।