सनसनी : नैनीताल मे दूसरी बार एटीएम की क्लोनिंग। जरा संभल कर करें एटीएम इस्तेमाल

कमल जगाती, नैनीताल

नैनीताल में मल्लीताल के रॉयल होटल कम्पाउंड स्थित पी.एन.बी.के ए.टी.एम.में बीती शाम 5:52 से 7:08 बजे तक क्लोनिंग करने का मामला सी.सी.टी.वी.में कैद हुआ है।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/1xuWrolCSuE

 

बैंक मैनेजर एम.एस.मर्तोलिया ने बताया कि सोमवार शाम हुई की इस घटना की सूचना गार्ड पूरन चंद ने उन्हें सवेरे सात बजे दी। गार्ड ने बैंक प्रबंधन को बताया कि उसने सफाई के दौरान किसी कैमिकल पदार्थ के बूंद देखे। बैंक कर्मचारियों ने तत्काल हैड ऑफिस को जानकारी देकर ए.टी.एम.बन्द करवा दिया।

उन्होंने बताया कि ए.टी.एम.को जांचने और सी.सी.टी.वी.देखने के बाद पुलिस को सूचित किया गया । इस दौरान ए.टी.एम.से चार पी.एन.बी.के ग्राहकों समेत कुल 10 लोगों ने रुपये निकाले हैं । आशंका है कि उनके ए.टी.एम.कार्ड हैक किये गए होंगे जिन्हें सूचित कर उनके बैंकों की आई.टी.को अलर्ट कर दिया गया है।

वीडियो में दो युवक पूरे मामले को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं । इससे पहले भी 28 फरवरी 2016 में इसी ए.टी.एम.से ऐसी घटना हो चुकी है जिसमें 18 से 19 लाख रुपये निकाले गए थे । एस.एम.एस.कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही के चलते प्रबंधक नाराज दिखे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!