ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में रविवार देर रात हुई ओलावृष्टि से चारों तरफ ओलों की हल्की सफेद चादर बिछ गई। पारा गिरने से पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलें। आसमान साफ होने के बाद धूप खिली।
नैनीताल में मौसम के पूर्वानुमान के बाद बरसात और ठंडी हवाओं के बीच रविवार रात ओलावृष्टि देखी गई। देररात, शहर के निचले हिस्से में ओलावृष्टि के साथ ही उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में हल्की बर्फबारी हुई। सोमवार सवेरे से ही बादल छटने के साथ ही मौसम में धूप खिल गई। बच्चों ने विषम परिस्थितियों में अपना अभ्यास किया, जबकि पालतू जानवरों को धरती पर बिछी ओलों की चादर पर खेलने में आनंद आ गया। शहर के लोगों को आज भी बर्फबारी की उम्मीद है। आसमान के साफ होने से धूप खिली है और नयना पीक, किलबरी, हिमालय दर्शन, स्नो व्यू समेत अन्य जगहों में बर्फबारी देखने के लिए भारी मात्रा में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।