कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल जिले में दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों में कई ऐसे गांव हैं जहां पहले कोई जिलाधिकारी नहीं गया है। नैनीताल के युवा जिलाधिकारी अक्सर ऐसे गांव में आते जाते नजर आ जाते हैं । इससे पहले भी उन्होंने ऐसे कई गांवों का दौरा कर समस्याएं सुनी थी और उनका समाधान करने का प्रयास किया।
आज जिलाधिकारी सवीन बंसल और उनकी टीम विकास खण्ड धारी के दुर्गम गांव बिरसिंग्या पहुंचे। सवीन बंसल पहले जिलाधिकारी बन गए हैं जिन्होंने आजाद भारत के बाद इस गांव का दौरा किया। लगभग 8 किमी के दुर्गम पहाडी रास्ते को पैदल पार कर जिलाधिकारी इस गांव में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत कर दिया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरसिंग्यां में आयोजित जनमिलन कार्यक्रम में लोगों ने अपने गांव और आसपास के क्षेत्र की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारियों से सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्था ठीक से सुचारू करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आदेश दिया।