त्रिवेंद्र की जनविरोधी नीतियों से नाखुश प्रदर्शन करते जनसंगठनों की गिरफ्तारी

त्रिवेन्द्र सरकार की नीतियों से नाखुश हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने आज विधानसभा कूच किया। जिस पर पूरे परिसर में अलग-अलग जगहों से भारी पुलिसबल तैनात था पर फिर भी 10 आंदोलनकारी विधानसभा के गेट तक पहुंचने में सफल रहे।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/JzZ6RC_Wt-s

बेरोजगार संघ के लुशुन टोडरिया,जन अधिकार मंच के मोहित डिमरी,उत्तराखण्ड युवा शक्ति संघठन के राकेश नाथ,गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित उछोली,भाकपा माले के नेता इंद्रेश मैखुरी, छात्र नेता अतुल सती,गैरसैंण संघर्ष समिति के नमन चंदोला,जसवंत बिष्ट और उनको कवर करने गए स्वंत्रत पत्रकार अरुण नेगी विधानसभा के गेट तक पहुंचने में कामयाब रहे ।

उत्तराखण्ड क्रांति दल के सैकड़ों कार्यकर्ता स्थायी राजधानी गैरसैण को लेकर सड़कों पर सँघर्ष करते दिखे।

आंदोलनकारियों ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाए, फोरेस्ट गॉर्ड परीक्षा में हुए घोटाले की जांच की जाए एवं पेपर निरस्त किये जाने की माँग को लेकर विधानसभा के गेट के बाहर प्रदर्शन किया।  भारी विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए गेट पर मौजूद पुलिस बल ने सभी को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के दौरान काफी धक्कामुक्की एवं जुबानी नोक-झोंक पुलिसकर्मियो के साथ हुई। विपक्ष द्वारा भी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी है। बजट सत्र के चलते आज प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर जनरल-ओबीसी कर्मचारियों द्वारा भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!