छापा : शराब कारोबार 108 करोड़ का, बिक्री दिखाई 17 करोड़ ! जीएसटी 20 करोड़ की चोरी पकड़ी
सेल टैक्स विभाग हल्द्वानी ने शराब कारोबारी कंपनी शीतला इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की दो कंपनियों पर जीएसटी की 20 करोड़ रुपए की चोरी पकड़ी है।
शराब के निर्माण और बीयर मार्केटिंग की कंपनी में पिछले 3 सालों में 108 करोड़ रुपए की शराब का कारोबार किया लेकिन सिर्फ 17 करोड़ रुपए की ही बिक्री दिखाई।
सेल टैक्स विभाग ने कंपनी के तीन संस्थानों पर छापा मारकर स्टॉक और रजिस्टरों की जांच की।
भीमताल, हल्दुचौड़ और हल्द्वानी के गोदामों मे शराब की बिक्री से संबंधित रजिस्ट्रों का मिलान करने के बाद विभाग को 20 करोड रुपए की जीएसटी चोरी का मामला मिला है। सेल टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर डीएस नबियाल कहते हैं कि जब आबकारी विभाग और कंपनी द्वारा शराब की बिक्री के स्टॉक का मिलान दस्तावेजों से किया गया तो लगभग 83 करोड रुपए की बिक्री कम पाई गई।
यहां अनुमान है कि लगभग 20 करोड रुपए की जीएसटी चोरी की गई है।
हालांकि अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद कंपनी पर जीएसटी चोरी को लेकर जुर्माना लगाया जाएगा।