बिग ब्रेकिंग : यहां लगा शाम 6 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू , छुट्टी के भी आदेश।जानिए कारण ….

श्रीनगर गढ़वाल

जयप्रकाश नोगई 

विगत दिनों श्रीनगर गढ़वाल के सटे क्षेत्र ग्वाड़ एवं ग्लास हाउस में दो बच्चों को बाग ने अपना निवाला बनाया, जिसके चलते सुरक्षा एवं जनहित को देखते हुए श्रीनगर प्रशासन एवं जिलाधिकारी गढ़वाल ने 3 दिन का रात्रि कर्फ्यू श्रीनगर गढ़वाल के आसपास के क्षेत्र में लगा दिया है।

यह देखते हुए की आदमखोर बाग के लिए लगे वन विभाग के पिंजरे एवम ड्रोन के माध्यम से फंस जाए, इसको देखते हुए जब हमने श्रीनगर एस डी एम नुपुर वर्मा से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि उपखंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत एवं श्रीनगर की सामाजिक जनता के अनुरोध पर एसडीएम नूपुर वर्मा ने तीन दिन का 6:00 बजे के बाद रात्रि कर्फ्यू जारी कर दिया है।

साथ ही सभी जन मानस को यह अपील के साथ कह दिया है, कि ना तो शाम की पाली में घूमने जाएं और ना ही सुबह को और अपने छोटे बच्चों का विशेष करके ध्यान रखें।

वही आदमखोर बाग की चहलकदमी को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने 8 तारीख को समस्त शासकीय अर्दशासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों की अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!