केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वी किया है। जिसमें उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को टॉप विवि बताया है।
डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने 14 जनवरी को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,-”अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रतिष्ठित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा में कुल 32 सफल अभ्यर्थियों में से 18 जेएनयू के विद्यार्थी हैं। मेरा सदैव से कहना रहा है कि जेएनयू शिक्षा, शोध और अनुसंधान में हमारा शीर्ष विश्वविद्यालय है।”
उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां भाजपा के कार्यकर्ता जेएनयू में आंदोलन करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग की उपाधि देते फिर रहे हैं। हाल ही में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष को मिलने पहुंची थी और घायल छात्र के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखी। इस पर सोशल मीडिया में उन्हें लेकर खूब बयानबाजी चली कि वह अपनी छपाक फिल्म के प्रमोशन को लेकर जेएनयू पहुंची और उन्हें भी तरह-तरह कमेंट किए गए। अब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने जेएयू को टॉप यूनिवर्सिटी बताकर अपने कार्यकर्ताओं की बात को साफ कर दिया है कि जेएनयू वाकई टॉप यूनिवर्सिटी है।